अक्षय कुमार ने मानी गलती, बवाल होने के बाद हटाई PHOTO

0
155

नई दिल्ली  – महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत-इंग्लैंड के बीच हो रही खिताबी जंग के मौके पर खिलाड़ी अक्षय कुमार भी लॉर्ड्स के मैदान पर अपने देश की बेटियों को सपॉर्ट करने पहुंचे थे। इस दौरान अक्षय जहां पूरे वक्त इंडियन टीम की हौसलाअफजाई करते नजर आए, तो वहीं तिरंगे झंडे को भी लहराते दिखे। चौंकाने वाली बात यह थी कि अक्षय ने तिरंगा को उल्टी तरफ से पकड़ रखा था I गौरतलब है कि तिरंगा में केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है लेकिन अक्षय लॉर्ड्स के मैदान में जिस तरह से तिरंगा हाथ में लहराते हुए दिख रहे हैं उसमें केसरिया रंग नीचे है और हरा रंग ऊपर Iऐसी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय ट्रोल हुए I     हालांकि अपनी गलती का एहसास होते ही अक्षय ने बिना देर किए हुए माफी भी मांग ली। अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए अक्षय ने लिखा, ‘तिरंगे के लिए तय आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैं माफी मांगता हूं। किसी को कष्ट पहुंचाना मेरा मकसद नहीं था। उस तस्वीर को हटा दिया गया है।’