अगर आप हल्द्वानी में बस से सफर कर रहे हो तो हो जाएं सावधान

0
211

अंकित साह / हल्द्वानी अगर आप  हल्द्वानी से उत्तराखंड बस से यात्रा कर रहे है तो हो जाएं सावधान  जी हाँ कुछ  ऐसा ही  हुआ है हल्द्वानी शहर  में ,  हल्द्वानी मे चोरों  के  हौसलें  इतने बुलंद हैं  कि  उनके सर से पुलिस का खौफ गायब सा हो गया है जिसका खामियाजा  यात्रियों  को उठाना  पढ़ रहा है ,  जब यात्रा कर रहे यात्रियों के गले से चोर चेन और  हाथों के पर्स गायब करके रफूचक्कर हो गये l   कोतवाली से मात्र 50 मीटर की दूरी पर रोडवेज  बस स्टेशन पर  चोरों  ने इतनी सफाई से सामान को चोरी किया कि  किसी को भनक तक नहीं लगी l

आपको बता दें  कि यह घटना  हल्द्वानी बस स्टेशन की है जब मसूरी से भावली डिपो की वस हल्द्वानी स्टेशन पर आकर रूकी और नैनीताल के लिये सवारी चढ़ने  लगी वहीं  नैनीताल  से एक परिवार  किसी समारोह मे हलद्वानी आया और शाम को नैनीताल जाने के लिये भावली डिपो की  बस मे बैठे ।  जैसे ही ये लोग बस मे  बैठे पास ही में  बैठी महिला से दूसरी महिला ने कहा की बहन जी आप का मगलसूत्र कहाँ  है । इतनी बात सुनते ही उस महिला के होश उड गये क्योकि उसके गले  से मंगलसूत्र  ही गायब हो गया उसके बाद सभी लोगों  ने अपने अपने सामान की चेकिंग की  तो पता चला कि  उसमे से पाॅच और महिलाओं  के पर्स गायब  थे जिसमे लगभग 20000 हजार रू0 के करीब थे ।  वही बस के अन्दर चोरी होने से हडकम्प मच गया वहीं  ब स डाईवर बस को कोतवाली हल्द्वानी लेकर आ गया  जिसके बाद पुलिस द्वारा सभी यात्रियों  की चेकिंग की गई लेकिन पुलिस को चोरो का और न ही सामान का कोई पता चल सका l
लेकिन सवसे बड़ी बात है कि  पुलिस थाने के सामने चोर घटना को अंजाम दे देते है लेकिन पुलिस कुछ भी नही कर पाती है  वहीं  कोतवाल हल्द्वानी का कहना कि हम मामले की जाॅच कर रहे हैं  l