अजमेर उपचुनाव – क्या यह भी अब है राम नाम के सहारे

0
135

किशोर सिंह / अजमेर – राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी है कि अब राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी के नक्शे क़दम पर चल कर राम नाम का सहारा लेने लगी है। बीते गुजरात चुनाव में इस तरह के कई नज़ारे कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो राहुल गाँधी ने जनता को दिखाए और राम के आगे झुकने का सिला भी उन्हें गुजरात मे दिखाई दिया।

अब राजस्थान में अलवर,अजमेर,मांडलगढ़ में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी में राम नाम के लिए जोश दिख रहा है,इसी कारण अब प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट भी इन तीनो जगह के धार्मिक स्थलों की पूरी जानकारी जुटाने में लगे है। गौरतलब है कि सचिन पायलेट अजमेर से सांसद रहे है और इस बार भी संभव काँग्रेस पार्टी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है।लेकिन अजमेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर नामवर नेताओ में एक दूसरे की काट और खींच तान भी जग जाहिर है। ऐसे में अब कांग्रेस को राम का नाम कितना साथ देगा ये तो वक्त और वोटों की गिनती के बाद ही खुलासा हो पायेगा,पर इतना ज़रूर है कि कांग्रेस के लिए अजमेर की सीट निकालना इतना आसान नही जितना इसे समझा जा रहा है।