अजमेर – हिन्द सेवा दल ने निकाला शहर में कारगिल जुलूस

0
239
रिपोर्ट – किशोर सिंह /अजमेर – वर्ष 1999 में जब कारगिल युद्द हुआ उसके बाद वर्ष 2000 से हिन्द सेवा दल की और से एक रैली का आयोजन करता आ रहा है जिसे कारगिल जुलूस का नाम दिया गया है जिसे हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ शहर में निकाला जाता है l
इस आयोजन का मकसद है की हर नागरिक को देश के लिए व समाज के लिए अपने कीमती ने समय में कुछ समय देने की अधिक जरुरत है l19 वर्षो से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन इसी प्रकार चलता आ रहा है l हिन्द सेवा दल का कहना है की हम किसी भी राजनीति का हिस्सा नहीं है बल्कि हमारा उद्देश्य है की इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा जागरूक हो और उनमे राष्ट्र के प्रति भावना उत्पन्न हो l
इस रैली का आयोजन नयाबाजार गोल चक्कर से शुरू हुआ और शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बजरंगढ़ पर इस कारगिल रैली का समापन हुआ l