अवैध खनन पर कब कसेगा शिंकजा , भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

0
207

किशोर सिंह / अजमेर – खनन पर रोक के बावजूद भी अवैध खनन का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। पुलिस ने छापेमारी की तो यह सच्चाई आई सामने कार्यवाही के दौरान मिला भारी विस्फोटक सामान जिससे दहल रहा था पूरा अजमेर l

खनन विभाग की खुली पोल, एस.डी.एम ने पकडा विस्फोटक ज़ख़ीरा, भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री बरामद, अवैध खनन करते हुए रेंज हाथो पकडा है , पुलिस व प्रशासन ने की कार्यवाही ,165 छड़ें जिलेटिन, दस किलो अमोनियम नाईट्रेड, 84 डिटोनेटर, व बाइस पीस तैयार सामग्री बरामद, गोपाल सागर मे हो रहा था अवैध खनन इस इलाके में काफी समय से हो रही थी अवैध ब्लास्टिंग का सामान जप्त किया गया है l

कार्यवाही करने के बाद जानकारी देते हुए एस. डी. एम. ने बताया कि अवैध खनन इलीगल तरीके से किया जा रहा था मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही की गयी है और इस तरह की कार्यवाही के खिआफ़ अभियान निरंतर आगे भी इसी प्रकार चलेगा l