पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया देहात कांग्रेस ने

0
173

किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट पर आज देहात कांग्रेस के द्वारा अजमेर जिला पुलिस प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन और धरना दिया गया इस अवसर पर कांग्रेस के सभी स्थानीय नेता धरने प्रदर्शन के दौरान मौजूद है वही केकड़ी  में पुलिस के अत्याचार का शिकार हुए एक परिवार को भी साथ लेकर कांग्रेसियों के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया l

केकड़ी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अजमेर देहात कांग्रेस मैं आज अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक रघु शर्मा ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र में पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है और अपराधियों को संरक्षण वहां की पुलिस देने का काम कर रही है शर्मा के मुताबिक केकड़ी विधानसभा के समस्त थानों में पुलिस भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है और आए दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निशाना साधते हुए बेवजह उनको परेशान कर जेल में बंद करने में लगी है इतना ही नहीं रघु शर्मा ने बताया कि गांव के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में आकर पुलिस ने एक परिवार के साथ थाने में की मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिससे वह परिवार काफी घायल हो गया और पुलिस के द्वारा किये गए अत्याचार से दहशत में नजर आ रहा है यही वजह है कि आज देहात कांग्रेस ने पीडित परिवार के साथ मिलकर अजमेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और मामले के दोषी प्रभावशाली लोग और पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है वह कांग्रेसी नेता रघु शर्मा ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है केकड़ी पुलिस ने भाजपा के इशारे पर काम करना बंद नहीं किया तो केकड़ी की जनता थानों का घेराव करेगी और उग्र प्रदर्शन भी कर सकती है यदि वहां की कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी l