आईएसअफसर से जबरन वसूली करते जासूस औऱ उसकी पत्नी गिरफ्तार

0
448

ठाणे –  ठाणे पुलिस की रंगदारी रोधी इकाई ने डोम्बीवली इलाके में एक निजी जासूस और उसकी पत्नी को एक आईएएस अधिकारी से एक करोड़ रुपये की ‘वसूली’ करते हुए गिरफ्तार किया है l  इस आईएएस अधिकारी को छुट्टी पर भेजा गया है l  पुलिस ने इन्हें एक करोड़ की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया l

ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बताया कि आरोपी सतीश मांगले ने आईएएस अफसर राधेश्याम मोपलवार की एक ऑडियो क्लिप के बदले 10 करोड़ की मांग की थी l आरोपी सतीश मांगले ने आईएएस अफसर पर दबाव बनाने के लिए ऑडियो क्लिप के साथ उनकी अलग अलग विभागों में शिकायत भी की थी l

खास बात है कि एमएसआरडीसी के एमडी रहते हुए एक जगह की शिफ्टिंग के बदले रिश्वत मांगने वाले आईएएस अफसर राधेश्याम मोपलवार का ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था l  ठाणे पुलिस के मुताबिक राधेश्याम मोपलवार ने 10 करोड़ मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी l

पुलिस ने मामला दर्ज कर प्राथमिक जांच में पैसे की मांग के सबूत मिलने पर 7 करोड़ में सौदा तय कर ट्रैप लगाया और पहली किश्‍त के रूप में एक करोड़ लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने मामले में आरोपी जासूस सतीश मांगले के साथ उनकी पत्नी श्रद्धा मांगले को भी गिरफ्तार किया है l