Agra ,आगरा – आवारा पशुओं से किसान परेशान

0
232

रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा के कई गांवों के किसानों के सामने इस वक़्त रोज़ी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है l वजह है आवारा घूमती गायें जो इनके खेतों को उजाड़ रही है “इसी से तंग आकर किसानो ने इन गायों और बैलों को स्कूलों में ताला डालकर बंद कर दिया है l

एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आवारा जानवरो खासकर गायों के लिए अलग से धन देकर गौशाला बना रही है लेकिन हालात इतने खराब है कि ज़मीन पर कुछ नज़र नहीं आ रहा है l आगरा के कोलारा गांव का ये नज़ारा देखकर आपको सारी हकीकत पता चल जायेगी l ये गाव फतेहपुर सीकरी लोकसभा और फतेहबाद विधानसभा में आता है सांसद और विधायक भाजपा के ही हैं. लेकिन अभी तक किसानो की समस्या को सुलझाने इनमे से कोई भी नहीं पहुचा है l
आज जब यहां एन डी टी वी की टीम पहुची तो किसानो ने केमरे पर अपना दुख दर्द बयान किया. यहां की आबादी तकरीबन 10 हज़ार के आस पास है करीब 4 हज़ार पक्का बीघा मे यहां किसान अपनी खेती करते है जिसमे गेंहू, आलू, सरसों, बाज़रा है l
गाँव मे आवारा गाये और सांड की बढ़ती तादाद से किसानो की रात की नींद उड़ गई है. किसान दिन मे खेत जोतता है और रात मे खेतो पर पेहरेदारी करता है उसको बाद भी ये गाये फसल को नष्ट कर देती है. किसानो की माने तो अब तक कई हज़ार बीघा फसल को इन अवारा गायों ने बर्बाद कर दिया है. जिसकी वजह से किसानो ने हाथो मे लाठियां लेकर इनको गाँव से घेरकर इस माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल कोलारा कला मे बंद कर दिया है और गेट पर ताला जड़ दिया है इसमे करीब 200 से ज्यादा अवारा पशु है इसके अलावा इसी गाँव से लगे दूसरे गाँव गड़ी सिसपाल में भी एक प्राथमिक स्कूल में करीब 100 गाये बंद है. इसके अलावा आगरा के खनधोली गांव मे भी स्कूल मे गाये बंद है l अधिकारी इनको शिफ्ट करने की बात कह रहे है और गांवों मे ही जल्दी गौशाला बनाए जाने की बात बोल रहे है l