आगरा के लोग जहरीली हवा में साँस लेने को मजबूर

0
141

नसीम अहमद / आगरा – ताजनगरी आगरा की हवा में जहर घुल रहा है  जहरीली हवा मे साँस लेने को मजबूर है शहर के लोग वर्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन  (डब्लू एच ओ ) ने वर्ड के प्रदूषित शहरो की एक लिस्ट दी है जिसमे वर्ड के 15 शहर है जिसमे भारत के 14 और ताजनगरी 8 वे नंबर पर है। पर्यटन नगरी के लिए बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है क्योंकि लगातार बढ़ते प्रदूष से ताज और पर्यटक दोनों को  नुकशान होगा।ये कारण है प्रदूषण के  ताजनगरी में प्रदूषण न हो इस लिए इस शहर से प्रमुख फाउंड्री को उजाड़ दिया गया लेकिन फिर भी प्रदूषण कम नही हुआ। करोड़ो रूपये हर साल आते है लेकिन इन रुपयो को अधिकारी डकार कर कुम्भकरण की नींद सो जाते है लोग जहरीली हवा में शांस ले कर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं l 

आगरा के  पर्यावरण विद डॉ शरद गुप्ता ने बताया कि आगरा में बढ़ते प्रदूषण के कारण यमुना नदी में सीधे नालो का गिरना, कूड़े का सही ट्रीटमेंट न होना कूड़े को जलाया जानाकारखानों की चिमनियों से निकलने वाला धुंआ है l