आगरा – ताज़ के अंदर बैनर के साथ फ़ोटो खिंचवाने का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन में हड़कंप

0
509
रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा  – सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ताज के अंदर किसी भी तरह की ब्रांडिंग प्रतिबंधित है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सीआईएसएफ और एएसआई के होश उड़ा दिए है। इस वीडियो में दो विदेशी महिलायें  ताज के सेंट्रल टैंक पर बैनर पकड़े हुए खड़ी है और उसकी फ़ोटोग्राफी भी हो रही है। इसको देखकर तो ऐसा लगता है ये लोग अपने देश मे जाकर ताज को सामने रखकर ब्रांडिंग करेंगे या किसी कंपनी का विज्ञापन , खैर जो भी हो पर ये ताज महल में इस तरह का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ताज की हाई सिक्योरिटी के बावजूद बैनर पोस्टर और ऐसी सामग्री जो अंदर नहीं जा सकती है वो सुरक्षा को धता बताकर अंदर जाती रही है , और होता कुछ भी नहीं है l अधिकारी कार्यवाही जांच की बात करके मामला रफा दफा कर देते है ,इस तरह की घटनाओं  से ताज को बड़ा खतरा हो सकता है l
ये देखिए इस फ़ोटोशूट में पीछे ताज साफ़ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के आने के बाद से अधिकारी इस वीडियो की सच्चाई जानने में लग गए है। उच्च अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचने के बाद अधिकारियों ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है। सरकार की ओर से ताज में किसी भी तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी पर प्रतिबंध लगा है पूर्व की तरह घटना के बाद ताज के गेट पर चेकिंग सख्त कर दी गयी है और ताज की सुरक्षा और चेकिंग में लगे सीआईएसएफ के जवान किसी भी तरह की प्रचार सामग्री को अंदर नहीं ले जाने देते लेकिन सवाल यह उठा रहा है कि ताज के गेट पर सख्त चेकिंग होने के बावजूद भी यह विदेशी महिलाएं प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए बैनर कैसे अंदर ले गई और वहां पर फोटोग्राफी कैसे हो गई।
फ़िलहाल अधिकारी इस मामले की जांच की बात कह रहे है जिसके बाद ही कोई उचित कदम उठाया जायेगा। फ़िलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ताज के प्रवेश द्वार पर चेकिंग और सख्त कर दी है।
आपको बता दें कि ताज महल की अंदर कि सुरक्षा सी आई एस एफ के हवाले है और ताज की देख रेख का जिम्मा पुरातत्व विभाग के पास है और बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के पास है l