आगरा – वकील आशुतोष श्रोतीय को गोली मारने का मामला , अधिवक्ताओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर रोष

0
1100

रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा के थाना न्यू आगरा के बाहर बिगत 12 अगस्त को आगरा के वकील आशुतोष श्रोतीय को गोली मार दी गयी इनके ये गोली पेट मे लगी आनन फानन में अधिवक्ता आशुतोष श्रोतीय को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज आज तक चल रहा है ,हमलावर इंडिवर गाड़ी से आये थे जिन्होंने दिनदहाड़े थाने के बाहर अधिबक्तता को गोली मार दी और फिल्मी अंदाज में गाड़ी लेकर फरार हो गए ,पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और कुछ समय बाद ही हमलावर गिरफ्तार कर लिए ,हमलावर कोई और नही अधिवक्ता के पास के ही रहने वाले मशहूर डॉ और मेडिकल कॉलेज चलाने बाले डॉ एच एस  बैरागी के दो वेटे थे ,जिन्हें पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया ,लेकिन पुलिस ने कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी की तरफ से  अधिवक्ता पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया जिससे  अधिवक्ताओं में आक्रोश है,अधिवक्ताओ ने कहा कि मुकद्दमा वापिस नही लिया तो जल्द हड़ताल कर एक बड़ा आंदोलन होगा l

लेकिन आज इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया ,अधिवक्ताओ में पूरी तरह से आक्रोश है ,दरअसल हमलावर दोनो को पुलिस ने जेल भेज दिया था और घटना की वीडियो भी सामने आ गयी लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद डॉ बैरागी की तरफ से अधिवक्ता पर गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर दिया,आज आगरा के  न्यायालय परिसर में बने बार एसोसिएसन होल में अधिवक्तााओं ने पत्रकारों को जानकारी दी कि बैरागी के बेटों ने अधिवक्ता पर हमला किया जिसका उनके पास उसका सबूत है हमले की पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है ,हैरानी जब हुई जब आरोपी बैरागी की तरफ से अधिवकता के खिलाफ कई दिनों बाद गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करा दिया इसी को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित है अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रशाशन ने पैसे लेकर और राजनीतिक दबाव के कारण मुकद्दमा लिखा है ,अगर वह मुकद्दमा जल्द वापिस नही होता है तो अधिवक्ता हड़ताल कर बड़ा आंदोलन करेंगे l
जानकारी के मुताबिक आरोपी एच एस बैरागी आगरा में एक मेडिकल कॉलेज चलाते है ,जो बड़े रसूख दर है इन पर और इनके बेटो पर एक दर्जन से अधिक मुकद्दमा दर्ज है,cctv के आधार पर इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैरागी अपने साथ कई बाउंसर और कई हथियार धारियों को अपने साथ रखते है , फिलहाल अब देखना ये है कि पुलिस किस पक्ष पर नरमी बरतेगी और किससे सख्ती से पेश आएगी ये समय ही बताएगा l