आदिवासी छात्रा की निर्वस्त्र तस्वीर वायरल मामला – प्राचार्य को विश्वविद्यालय ने पद से हटाया

0
308

दुमका – एसपी महिला कॉलेज की एक आदिवासी छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में निर्वस्त्र करके उसकी तस्वीर लेने व उसे वायरल करने के मामले की जांच के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बुधवार को कहा कि इस पूरे में मामले में सबसे ज्यादा दोषी छात्रावास की वार्डन अंजु मुर्मू है क्योंकि सब कुछ उनकी जानकारी में हुआ, उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए l

शरण ने कहा कि जांच में पता चला है कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने पीड़िता से मारपीट कर मोबाइल फोन चोरी करने की बात जबरन कबूल करवाई और फिर उसे निर्वस्त्र करके उसके गले में मोबाइल फोन टांगकर उसकी तस्वीर ली और फिर अपने दोस्त को बुलाया जिसने उक्त तस्वीर वायरल कर दी l

उधर, मामले की जांच करने पीड़िता के गांव पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर हॉस्टल की वार्डन और वहां के गार्ड को दोषी माना है. उन्होंने कहा जिस छात्रा को नग्न कर पीटा गया और उसका फोटो वायरल किया गया, वह इस हॉस्टल में नहीं रहती l उसे बस स्टैंड से यहां लाया गया और उसके साथ ऐसा अत्याचार किया l इस बीच, एसपी महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ रेणुकानाथ को विश्वविद्यालय ने पद से हटा दिया l  डॉ रेणुकानाथ पर पूरे प्रकरण में उचित कदम नहीं उठाने और मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को नहीं देने का दोषी पाया है l
इसके साथ ही महिला आयोग की टीम ने कहा कि कॉलेज एवं हॉस्टल में अनुशासन की बहुत कमी है l  छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं, सुरक्षागार्ड भी लापरवाह हैं l