एएसआई से तंग होकर महिला ने कोर्ट पहुंचकर आत्महत्या करने की कोशिश की

0
193

पानीपत – हरियाणा सरकार महिलाओ को सुरक्षा देने के बड़े बड़े वायदे कर रही हैं वही महिलाओ के साथ पुलिस कर्मचारी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें आत्महत्या करने के मजबूर कर रहे हैं हथवाला की रहने वाली  पेशी पर कोर्ट में अपने पति के साथ आई प्रगति ने पुलिस से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।इस घटना के मद्देनजर प्रगति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बयान दिया कि मेरे पति पर ASI धर्मवीर ने झूठे आरोप लगाए है और उसके पति की छोड़ने की कीमत एएसआई धर्मवीर ने एक रात उसके साथ होने की लगाई और एएसआई धर्मवीर ने धमकी दी कि वह उसके पति को तोड़ देगा l

घटना तब की हैं जब प्रगति अपने पति सचिन के साथ कोर्ट में पेश होने के लिए आई और एएसआई धर्मवीर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जिससे परेशान होकर उसने कोर्ट परिसर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, प्रगति के परिजन सुनील शर्मा का कहना है कि 1 साल पहले धर्मेंद्र नामक युवक विकासनगर का रहने वाला है वह प्रगति के साथ छेड़खानी करता था इस पर हम उसके साथ कई बार कहासुनी व हाथापाई हुई लेकिन वह नहीं माना तब यह से धर्मवीर चौकी इंचार्ज और  कुछ अन्य पुलिस कर्मचारियों ने हम पर झूठे केस बनाए और उसमें हमारा नाम शामिल किया धर्मवीर ने हमें इस केस को खत्म करने की एवज में  5 लाख रुपए मांगे हम ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने हमें झूठे केसों में फंसा दिया l

सुनील शर्मा ने कहा कि सचिन की पत्नी प्रगति एएसआई  धर्मवीर  के साथ कोर्ट परिसर से बाहर आ रही थी तब  उसने कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया जिससे उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश
प्रगति की परिजन ने कोर्ट परिसर में सारा मामला बताते हुए धर्मवीर और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया और साथ में खड़ी प्रगति भी जब आप बोल रही थी तभी प्रगति ने कुछ पिया और वही  कोर्ट परिसर में ही गिर गई जिससे गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल में लाया गया और वहां से इसे खानपुर रेफर कर दिया है  l किशनपुरा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र का कहना है तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।