एटीएस ने बार्डर एरिया में मादक पदार्थ के साथ दो को पकड़ा

0
195

किशोर सिंह/ बाड़मेर – एंटी टैरेरिस्ट स्कवायड (एटीएस) और पुलिस ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ के साथ दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। यह जब्त मादक पदार्थ सीमा पार से मंगवाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

यह कार्रवाई राजस्थान में एटीएस की स्पेशल टीम ने बाड़मेर जिले के पचपदरा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की। सूत्रों के मुताबिक़ सीमा पार से अवैध मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना पर एटीएस ने मंगलवार रात को बाड़मेर ज़िले के पचपदरा में नाकेबंदी करवाई थी।  पचपदरा थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनु के निर्देशानुसार नाकेबंदी के दौरान सरहद पटाऊ के पास मोटरसाईकिल को रूकवाई तथा एटीएस जोधपुर यूनिट के निरीक्षक श्यामलाल नवल एवं उनकी टीम ने मोटरसाईकिल सवार रहमतुला खां पुत्र हाजी जीवराज खां जाति मुसलमान निवासी पोकरण जिला जैसलमेर व चूनाराम उर्फ सुरेश पुत्र कासूराम जाति प्रजापत निवासी भाडखा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण की तलाशी ली|

तलाशी के दौरान उनके पास से 650 ग्राम अवैध हेरोइन स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया|