एस डी बाल विद्या मंदिर में बच्चों को दिया स्वच्छ्ता का संदेश

0
149

करनाल – स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र मंगलवार को एस डी बाल विद्या मंदिर रामननगर में पहुंचे जहाँ उन्होंने सुबह की असेंबली में बच्चों और स्कूल स्टाफ को स्वच्छता का संदेश दिया l  इससे पूर्व यहाँ पहुंचने पर स्कूल के प्रधान प्रेम सलूजा , प्रिंसिपल धनेश डिमरी व् अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनका हार्दिक स्वागत किया l

बच्चों को सम्बोधित करते हुए सुभाष चंद्र ने कहा की हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने स्वच्छ भारत मिशन बनाकर स्वच्छता को जन जन तक पहुँचाने का काम किया है , लेकिन आम जन की भागीदारी के बिना इसे मूर्त रूप देना असम्भव है l  ऐसे में हम सभी को इस मिशन में बढ़ चढ़कर भाग लेना और अपने प्रदेश को स्वच्छ व् सुंदर बनाने में सहयोग देना चाहिए l  उन्होंने कहा की खासकर बच्चे इस कार्य में अहम् भूमिका निभा सकते हैं l

बच्चे अगर ठान लें तो वे अपने परिवार और आस पास के लोगों को गंदगी ना करने के लिए मजबूर कर सकते हैं l  हालाँकि कोई भी व्यक्ति गंदगी में रहना नहीं चाहता लेकिन पुरानी आदतों के कारण हम साफ़ सफाई के प्रति जानबूझकर मुंह फेर लेते हैं जिससे ये समस्या विकराल होती जाती है l  सफाई करने वाले चंद लोग हैं जबकि गंदगी करने वाले हजारों l  उन्होंने समझाया की अगर हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे तो गंदगी को जड़ से मिटाया जा सकता है l  वाईस चेयरमैन ने इस मौके पर बच्चों से इस आदत को बदलने व् दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाते हुए अपने गांव , शहर , जिले व् प्रदेश को स्वच्छ बनाने की बात कही l
इस अवसर पर कुसुम अरोड़ा , हरजीत कौर , मोनिका कालिया , अनुपम , कमल , दीप्ती मुंजाल , सुभाष कौशिक , अम्रित , रितु , सरला , मोना , रजनी , शिल्पा , मीणा शर्मा , अनीता शर्मा व् नीरज सहित अन्य स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा l