(Karnal ) करनाल – नगर निगम चुनाव, भाजपा प्रत्याशी रेनू बाला 9348 वोटों से विजयी , बीजेपी के 15 पार्षद जीते

0
628

करनाल- करनाल नगर निगम चुनाव के नतीजे अब आखिरी दौर की तरफ बढ़ रहे हैं l वार्ड नं से 1 से भाजपा के नवीन ने जीत प्राप्त की है नवीन आज़ाद उम्मीदवार से टाई होने के बाद पर्ची डालकर जीते हैं ,और वार्ड नं से 2 आज़ाद उम्मीदवार बलविंदर बराड ने जीत प्राप्त की है l वार्ड न. 3 से आज़ाद उम्मीदवार मंजीत कौर जीती , वार्ड न. 4 से आज़ाद उम्मीदवार नीलम जीती , वार्ड न. 5 से भाजपा के उम्मीदवार सुभाष कश्यप , वार्ड न. 6 से भाजपा के राजेंदर सिरसी , वार्ड न. 7 से आज़ाद के सुदर्शन कालरा, वार्ड न. 8 से बीजेपी की मेघा भंडारी ,वार्ड न. 9 से भाजपा के मुकेश अरोड़ा ,वार्ड न. 10 से बीजेपी के वीर विक्रम , वार्ड न. 11 से बीजेपी की रमनजीत कौर , वार्ड न. 12 बीजेपी की मोनिका गर्ग , वार्ड न. 13 से आज़ाद उम्मीदवार ईश गुलाटी , वार्ड न. 14 से बीजेपी के रामचंद्र काला 16 वोट से , वार्ड न. 15 से आज़ाद उम्मीदवार युद्धवीर सैनी , वार्ड न. 16 से बीजेपी की रजनी परोचा जीती, वार्ड न. 17 से आज़ाद जोगिंदर शर्मा , वार्ड न. 18 से बीजेपी के हरीश बिट्टू , वार्ड न. 19 से बीजेपी के राजेश जीते , वार्ड न. 20 से आज़ाद मोनू . मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता को 69960 वोट मिले और वही दूसरी और आशा वधवा को 60612 वोट मिले भाजपा प्रत्याशी रेनू बाला 9348 वोटों से विजयी हुई l बीजेपी के 15 पार्षद जीते l