करनाल – कैम्प कार्यालय में कोई भी दे सकता है अपनी लिखित समस्याएं !

0
242
करनाल – करनाल की जनता अपनी समस्याएं या शिकायतें लेकर इधर उधर भटक रही है कि जाएं तो किसके पास जाएं क्योंकि पहले कैम्प ऑफिस में सी एम् के प्रतिनिधि के तौर पर बैठने वाले ओ.एस.डी अमरेंद्र सिंह अब चंडीगढ़ कार्यालय में बैठते हैं l आज करीब दो महीने बीतने के बाद  कैम्प कार्यालय से भेजा गया प्रैस नोट इस बात की पुष्टि करता है कि करनालवासियों की समस्याओं का निदान  ओ.एस.डी. के  कैम्प कार्यालय में सम्भव है l
कैम्प कार्यालय के इन्चार्ज कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल स्थित कैम्प कार्यालय मकान नं. 45, मॉडल टाऊन में आम जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं, कोई भी व्यक्ति पहले की तहत अपनी लिखित समस्याएं कैम्प कार्यालय में दे सकता है। उनकी समस्याओं का अधिकारियों व पदाधिकारियों के सहयोग से निराकरण किया जा रहा है, जो समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल नहीं हो सकती, उन सभी समस्याओं की लिखित कॉपी चण्डीगढ़ मुख्यालय भेजी जाती हैं। उन्होंने कहा कि कैम्प कार्यालय में उनके द्वारा 11 बजे से 4 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं , बेशक वहां कोई सुनने वाला नहीं है l
अपने  गांव के अतिक्रमण की समस्या को लेकर ओ.एस.डी. कार्यालय में आये बूढ़ा खेड़ा गांव के ग्रामीणों सतपाल , विक्रम ने बताया  कि कार्यालय में कोई प्रतिनिधि तो है नहीं , जहां समस्या जाकर सुनाएँ l स्थानीय नेता कह रहे हैं कि जनता की समस्याओं का समाधान हम करेंगे कार्यालय कह रहा है हम सुन रहे हैं लेकिन कौन कर रहा है पता नहीं l  कब किसको कौन सी समस्या आ जाए इसका पता नहीं लेकिन कोई तो प्रतिनिधि इन सबके निदान के लिए जरूरी है l
इन्चार्ज कुलदीप शर्मा ने बताया कि यहाँ ओ.एस.डी. जब बैठते थे तो करीब 400 या 500 की संख्या तक लोग अपनी समस्याएं लेकर आ जाते थे लेकिन अब 30 से 40 ही आते हैं मैं कैम्प का इंचार्ज होने के नाते आने वाली सभी समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा देता हूँ , कहीं  फोन करना पड़े तो फोन कर देता हूँ बाकि सी एम् या ओ.एस.डी. के नाम से आयी हुई शिकायतें डाक से उनके कार्यालय में भेज देता हूँ l