करनाल – निगम चुनाव मेयर पद के लिए 6 व पार्षदों के लिए 37 उम्मीदवारों ने भरा अपना नामांकन पत्र – आरओ मो. इमरान रजा

0
202

करनाल – नगरनिगम के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है और नामांकन पत्र भरने के पांचवें दिन मेयर पद के लिए कुल 6 उम्मीदवारों तथा नगर पार्षद पद के लिए कुल 37 उम्मीदवारों ने संबंधित एआरओ के पास नामांकन पत्र दाखिल किए। यह जानकारी आरओ एवं घरौंडा के एसडीएम मोहम्मद इमरान रजा ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र आगामी 6 दिसम्बर तक प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक भरे जाएगे। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए अब तक कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें भाजपा से रेणू बाला गुप्ता तथा अन्य उम्मीदवारों में आशा वधवा, कोमल चांदेल, शिखा, सुदेश व तुलसी का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि नगर पार्षद पद के चुनाव के लिए वार्ड नं०1 से सुभाष पुत्र मानसिंह नेे नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। इसी प्रकार वार्ड न० 2 से प्रवीन कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने नामांकन पत्र भरा। उन्होंने बताया कि वार्ड न० 3 से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें बबली पत्नी देवेन्द्र, सुमन पत्नी कृष्ण कुमार के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार वार्ड न०4 से नीलम पत्नी सत्येन्द्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड नं०5 से कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रणबीर रमन पुत्र फुलसिंह व बिजेन्द्र सैनी पुत्र हरज्ञान सिंह के नाम शामिल हैं।
उन्होंने ने बताया कि वार्ड नं० 6 से कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें नीलम देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार व निशा पत्नी विनोद कुमार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार वार्ड नं०7 से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए हैं। वार्ड नं० 8 से मेघा भंडारी पत्नी संकल्प भंडारी ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वार्ड नं०9 से कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें मुकेश कुमार पुत्र हंसराज अरोड़ा, सुरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र करतार चन्द व नीना सिहं पत्नी श्यामपाल सिंह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वार्ड नं०10 से कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें वीरेश कुमार जैन पुत्र राजकुमार जैन तथा वीर विक्रम कुमार पुत्र ईश्वर दास उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वार्ड नं०11 से कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रमनजीत कौर पत्नी गुरिन्द्र सिंह, प्रियंका पत्नी सौरभ, सपना रानी पत्नी गौरव व रानी काम्बोज पत्नी दीपक मेहरा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

वार्ड नं०12 से मोनिका गर्ग पत्नी मोनिक गर्ग उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वार्ड नं०13 से कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रोहित पुत्र ठाकुर दास व ईश कुमार गुलाटी पुत्र सुदेश कुमार गुलाटी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वार्ड नं०14 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें नवनीत पुत्र रूप चंद, अमृत लाल पुत्र पूर्ण चंद व विनोद कुमार पुत्र कली राम उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वार्ड नं०15 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें अनुज जयसवाल पुत्र नरेश कुमार जयसवाल, युद्धवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह व सोनिया पंडित पत्नी नरेन्द्र पंडित उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वार्ड नं०16 से कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रजनी पुत्री अशोक कुमार व सोनिया के नाम शामिल हैं। वार्ड नं०17 से कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें सविनय कुमार पुत्र जिले सिंह व राजेश कुमार पुत्र रामकुमार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वार्ड नं०18 से हरीश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया व वार्ड नं०19 से ऊषा रानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया तथा वार्ड नं०20 से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें सुखविन्द्र कौर, राम सुधीर राय व गुरदयाल के नाम शामिल हैं।