करनाल – नगर निगम चुनाव के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी नशे की बडी खेप

0
229

करनाल – पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 06 व्यक्ति बहुत बड़े स्तर पर नशा तस्करी का कार्य कर रहे हैं, जो आज ही नशे की बहुत बड़ी खेप मध्यप्रदेश से लेकर आए हैं और नशे की इस खेप को इन तस्करों द्वारा डेरा गोविंद पूरा गांव नग्ला मेघा में एक टयूवैल के पास खेतों में लगे पराली के ढ़ेर में दबाकर रखा गया है।
सूचना मिलते ही निरीक्षक विरेन्द्र राणा द्वारा अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से कार्यवाही करते हुए छापामारी की गई। पुलिस टीम जैसे ही संबंधित स्थान पर पहुंची तो टयुवैल के पास लगे पराली के ढ़ेर के साथ तीन व्यक्ति मौजुद थे। जैसे ही उन्होंने पुलिस टीम को देखा तभी वहां से खिसकने का प्रयास करने लगे, लेकिन निरीक्षक विरेन्द्र राणा व उनकी टीम ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए आरोपीयों के मनसुबों पर पानी फेर दिया और उन्हें धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा वहां लगे पराली के ढ़ेर से पराली हटाकर देखा गया तो वहां से 24 कटृटे डोड़ा पोस्त के बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया व माल को कब्जे में ले लिया गया, जिसका वजन करने पर 360 किलोग्राम हुआ।

पुलिस टीम द्वारा सभी 06 आरोपियों विक्रम पुत्र सोहन सिंह वासी डेरा गोविंदपूरा गांव नग्ला मेघा थाना मधुबन जिला करनाल, सिंगारा सिंह पुत्र निरंजन सिंह वासी नहर कालोनी चीका जिला कैथल, गुरदयाल सिंह उर्फ हरदयाल सिंह पुत्र करतार सिंह वासी गली नं0-17 कर्ण विहार करनाल, सुखा सिंह पुत्र शीषा सिंह वासी माजरी थाना गुल्ला जिला कैथल, दिलबाग सिंह पुत्र जीत सिंह वासी खरका थाना गुल्ला जिला कैथल और बलराज सिंह पुत्र सोहन लाल वासी कलवेड़ी थाना कुन्जपुरा जिला करनाल के खिलाफ थाना मधुबन में धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा नं0-414/10.12.18 दर्ज किया गया। जिनमें से पुलिस टीम द्वारा मौके पर तीन आरोपीयों सिंगारा सिंह, बलराज सिंह और दिलबाग सिंह को गिरफतार किया गया। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी विक्रम पुत्र सोहन सिंह, गुरदयाल सिंह उर्फ हरदयाल सिंह पुत्र करतार सिंह और सुखा सिंह पुत्र शीषा सिंह वहां से निकल चुके थे, जिनके संबंध में छापामारी की कार्यवाही की जा रही है, इनको यथासंभव गिरफतार करके पेष अदालत किया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा आज तीनों गिरफतार आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व दौराने रिमांड आरोपियों से उनके साथियों के पते ठिकानों और वे नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से व किससे लेकर आए थे और वे इसे आगे किस-किस को सप्लाई करने वाले थे के संबंध में पूछताछ की जाएगी।