किशनगढ़ मैरिज गार्डन सीज कार्यवाही , महिला अधिकारी को बोली बद्धी गालिया पुलिस कर्मी से धक्का मुक्की

0
423

अजमेर – मार्बल नगरी किशनगढ़ में अवैध मैरिज गार्डन पर नगर परिषद की एक तरफ पर कार्यवाही से हंगामा खड़ा हो गया समारोह स्थल सीज करने गए परिषद के अधिकारियों और गार्डन संचालक ने अधिकारियों  जमकर लताड़ लगाई और जमकर अभद्रता की भरतपुर में समारोह स्थल में हुए हादसे के बाद किशनगढ़ नगर परिषद की मिलिभगत सामने आ रही है शहर में 55 समारोह स्थल अवैध तरीके से संचालित हो रहे बावजूद परिषद ने अब तक 11 समारोह स्थल को सीज किया है कुछ समारोह स्थल को भले ही परिषद ने सीज कर दिया लेकिन राजनेतिक रसूक के चलते कुछ समारोह स्थल को सीज के बाद खोल दिया परिषद कर्मचारियों ने बुधवार को अजमेर रोड स्थित विजय लक्ष्मी विहार समारोह स्थल को सीज करने पहुँचे तो यहां जमकर हंगामा खड़ा हो गया समारोह संचालक कैलाश ने  अधिकारियों को  जमकर लताड़ लगाई मामला गाली गलौच और धक्का मुक्की तक पहुच गया समारोह स्थल संचालक ने स्थानीय विधायक भगीरथ चौधरी  और एसडीएम को आड़े हाथों लेते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए एक तरफा हुई इस कार्यवाइ से संचालक बौखला गया और विधायक व एसडीएम को चोर बोल ढाला संचालक का कहना है कि कई समारोह स्थल ऐसे है जिन पर राजनेतिक रसूक के चलते नगर परिषद कार्यवाइ नही कर रही कुल मिलाकर शहर में 55से अधिक विवाह समारोह स्थल संचालित हो रहे परिषद ने अब तक 11 समारोह स्थल पर कार्यवाइ की है