कुल्लू – गड़सा में खुली बिना बिजली की जिला की पहली पन फ्लोर मिल

0
264

कौशल/कुल्लू – गड़सा घाटी में जिला की पहली नैचुरल फ्लोर मिल की स्थापना हुई। जिसका उददघाटन भुंतर स्थित गुजरी इंजिनीयरिंग सर्विस के चैयरमैन रामवीर डब्ब ने किया। इस फ्लोर मिल के खुलने से घाटी
के अनेक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और लोगों को भी अपने गेहूं आदि की बिक्री के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नैचुरेल फ्लोर मिल के उदघाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रामवीर डब्ब ने अपने संबोधन में कहा कि फ्लोर मिल के चेयरमैन राकेश शर्मा ने स्वरोजगार की दिशा में एक मिसाल पेश करते हुए पानी से चलने वाली नैचुरल फ्लोर मिल की स्थापना करके घाटी के बेरोजगारों को स्वरोजगार दिलाने में सार्थक पहल की है। डब्ब ने कहा कि जिला के बेरोजगार युवाओं को राकेश शर्मा से प्रेरणा ले कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढऩा चाहिये। जबकि इस अवसर पर प्रदेश ब्राहमण सभा कोर कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौतम ने कहा कि गड़सा घाटी में इस नैचुरल फ्लोर मिल की स्थापना से जिला भर के युवाओं के लिये स्वरोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को अपने स्थानीय संसाधनों का दोहन करते हुए राकेश शर्मा की तरह स्वरोजगार के नए विकल्प तलाश करने चाहिए ताकि स्वरोजगार के साथ ही दूसरे बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। इस मौके पर कुल्लू जिला ब्राहमणसभा के जिलाध्यक्ष व नैचुरल फ्लोर मिल के संस्थापक प्रेरणा स्त्रोत खेमराज शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उनका सपना था कि उनके परिवार गड़सा घाटी में कोई ऐसा काम करे जिससे दूसरे बेरोजगारों को भी रोजगार मिले और स्थानीय संसाधनों का भी इस्तेमाल हो। जिसे उनके बेटे राकेश शर्मा ने साकार कर दिखाया और इस नैचुरल फ्लोर मिल की स्थापना में गुजरी इंजिनीयरिंग सर्विस के चैयरमैन रामवीर डब्ब का विशेष योगदान रहा है। मिल के चेयरमैन राकेश शर्मा ने बताया कि इस मिल को चलाने में किसी भी प्रकार से बिजली का इस्तेमाल नहीं होगा और यह पानी से ही चलेगी। जिससे इसका आटा पूरी तरह से ऑरगेनिक होगा। जो खाने में भी घराट के आटे की तरह स्वादिष्ट होगा। इस मौके पर कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सेसराम ठाकुर, ब्राहमण सभा की निदेशक सुजाता शर्मा सहित गड़सा घाटी के अनेक गणमान्य लोग मौजुद थे।

कैप्शन :  गड़सा में पहली नैचुरल फ्लोर मिल का उदघाटन करते हुए गुजरी इंजिनीयरिंग सर्विस के चैयरमैन रामवीर डब्ब व अन्य