उत्तराखण्ड बार काउंसिल के पारदर्शी हों चुनाव – वरिष्ठ अधिवक्ता

0
166

कान्तापाल/ नैनीताल – कल पूरे प्रदेश में उत्तराखण्ड बार काउंसिल के चुनाव होने है। चुनाव से ठीक पहले नैनीताल हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मतदाताओं से आवाहन किया है। नैनीताल में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी पंत,पूर्व अध्यक्ष सय्यद नदीम समेत अन्य अधिवक्ताओं ने प्रदेश के विभिन्न बार एसोसिएशन में कार्य कर रहे अधिवक्ताओं से कहा है कि वो ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें जो उनके मुद्दों को उठा सकें। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों के जरिये होनी चाहिये ताकि एक साफ मैसेज जा सके। अधिवक्ताओं ने कहा है कि वो आने वाले दिनों में एक सम्मेलन नैनीताल में करने जा रहे है जिसमें अधिवक्ताओं के मुद्दों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि कल पूरे राज्य के करिब 9 हजार से अधिवक्ता अधिवक्ता 20 पदों के लिये मतदान करेंगे जिसके बाद 7 अप्रैल से नैनीताल कल्ब में बोटों की गिनती होगी। एक अधिवक्ता को कम से कम 5 मत देने जरुरी होंगे।