नैनीताल हाईकोर्ट ने वकील को भेजा जेल

0
172

कान्तापाल/ नैनीताल –  नैनीताल हाईकोर्ट से प्रेमी युगल को सुरक्षा दिलाने के नाम अधिवक्ता द्वारा कोर्ट को गुमराह करना भारी पड गया, नैनीताल हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए,अधिवक्ता और उसके चालक को जेल, जबकि प्रेमिका को नारी निकेतन भेजने के आदेश दिए है। आपको बतादे कि, नैनीताल लालकुआं के हिम्मतपुर चैमुवाल निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी का राजस्थान के जयपुर निवासी युवक सोमपान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रेमिका की मां इसका विरोध कर रही है। मंगलवार को प्रेमी का अधिवक्ता सुरेंद्र मेल निवासी जयपुर लड़की को लेकर हाई कोर्ट
पहुंचा और लड़की ने कोर्ट को बताया कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन उसकी मां जबरन किसी से उसकी शादी करना चाहती है,, साथ ही उसको उसकी माॅ से जान का खतरा है, जिसके लिए उसे सुरक्षा प्रदान की जाए।, मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ के सवालों के जवाब में कई बार अधिवक्ता गडबडा गया जिसके बाद कोर्ट को शक हुआ और कोर्ट की खंडपीठ द्वारा एसएसपी नैनीताल को लड़की की मां को कोर्ट में पेश करने को कहा गया, और जब पुलिस लड़की की मां को लेकर नैनीताल पहुंची और कोर्ट में पेश किया तो लड़की की मां ने बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है और उसके पति का देहांत हो गया है, पति के देहांत के बाद बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाया मगर उसका जयपुर में एन जी ओ संचालक सोमपाल से प्रेम प्रसंग चलने लगा, सोमपाल पहले से ही शादीशुदा है और उसकी चार साल की बेटी भी है, जिसका वो विरोध कर रही है। वही लड़की के अधिवक्ता ने अपनी याचिका में कहा कि उसकी मां उसकी शादी कहीं अन्य जगह करना चाहती है और लडकी अभी शादी नही करना चाहती है और उसको अपने परिजनो से जान का खतरा है, जिसके लिए उन्होने कोर्ट में सुरक्षा की माॅग को लेकर याचिका दायर की थी।