अजमेर पुलिस ने पूना से चोरी के आरोपी को पकड़ा

0
278

अजमेर-  कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोरी का पर्दाफाश करते हुये पूना से आरोपी को गिरफतार कर लिया है।सीओ दुर्ग सिंह ने बताया कि एएमएस फोरेक्स एण्ड ट्रेवल्स  प्राइवेट लिमिटेड सिटी पावर हाउस के पास जयपुर रोड के मालिक रमेश खटवानी ने 21 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी फर्म पर करीब दो साल से काम कर रहे सुनिल रेहवानी वैषाली नगर निवासी काम कर रहा था। उसकी फर्म पर विदेशी  मुद्राओ को बदलना का काम किया जाता है। जिसने 21 मार्च की रात को करीब आठ बजे मेरी दुकान मे से 15000 डाॅलर व 3500 यूरो दुकान मे से निकाल कर सुनिल ले गया है और इस वारदात का पता मुझे उस समय चला जब मैने रात साढे आठ बजे हिसाब मिलाया। चोरी हुई विदेशी मुद्रा की कीमत करीब 13.50 आंकी जा रही है ।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के निर्देष में एक टीम गठित की टीम ने आरोपित की मोबाईल लोकेशन  के आधार पर उसे तलाश किया, जहां पहले सूरत में दबिश लेकिन वह वहा से मुम्बई के लिये रवाना हो गया पुलिस टीम भी उसका पीछे करते हुये मुम्बई पहुंची, लेकिन वह वहां भी नही तो बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी पूना के समर्थ एरिया में करीब 50-60 होटलो की तलाषी ली जहां सुनिल को एक होटल से दस्तयाब करके कोतवाली थाना अजमेर लेकर पहुंचे,जहां आरोपित से पूछताछ की जा रही है।