कुल्लू – चैत्र नवरात्रे की पर एकसूत्र हिमाचली लोक

0
262

कौशल / कुल्लू – संरक्षण कलामंच द्वारा माता हणोगी मंदिर में एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में बतौर मुख्यातिथि सराज विधानसभा क्षेत्र के मंडलाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, देव भूमि संस्था एवं जेवीएस ग्लोबल के निदेशक यशपाल राणा व तहसीलदार औट रमेश राणा विशेष अतिथि उपस्थित रहे। इस जागरण में एकसूत्र कलामंच के कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक भजन गाकर माता की स्तुती की। वहीं, हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत ने माता क ी बेहतरीन स्तुती गाकर भक्तों को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंद्रजीत ने हणोगी माता तेरे बिन कौन मेरा, भेखली धारा री भगवतीए, भागासिद्ध मां के भजन गाकर इस जागरण को यादगार बनाया। वहीं, हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोकगायक बलवीर ठाकुर, परस राम व कृष्णा ठाकुर, आशा शर्मा, सुनीता भारद्वाज, ने भी एक से बढक़र एक माता के भजन गाकर जागराते में उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

हणेगी में पहली मर्तबा कलाकारों की संस्था द्वारा आयोजित माता के जागरण में सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की । इस आयोजन के लिए मंदिर कमेटी व स्थानीय लोगों ने एकसूत्र कलामंच की भूरी-भूरी प्रशंसा की । सुप्रसिद्ध कलाकार बलवीर ठाकुर ने कहा कि यह पहली बार ऐसा जागरण हुआ है जिसमें दर्शकों से ज्यादा कलाकारों की संख्या थी और पहली बार कलाकारों द्वारा एक मंच पर जागरण का आयोजन होना भी कलामंच का सराहनीय कार्य है। एकसूत्र कलामंच के अध्यक्ष करतार कौशल ने कहा कि यह कला मंच जहां हिमाचली संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण के लिए कार्य करेगा वहीं,  धार्मिक संस्कृति को आगे ले जाने के लिए इस तरह के जागरण करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस जागरण को सफल बनाने के लिए देवभूमि जन विकास संस्था पंडोह व प्रेम प्रोविजन स्टोर पतलीकुहल का भी भरपूर योगदान रहा है। एकसूत्र कलामंच के सभी सदस्यों ने हणोगी माता मंदिर क मेटी, तहसीलदार औट, सराज मंडलाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, केवीएस ग्लोबल के निदेशक यशपाल राणा, प्रेम प्रोविजन स्टोर पतलीकुहल का आभार व्यक्त किया है। इस जागरण में जहां सैंकड़ों लोगों ने माता कागुणगान किया वहीं, प्रीतिभोज क ा आनंद लेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।