Kullu-कुल्लू (हि०प्र०) – मणिकर्ण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार

0
383

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – कुल्लू पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक मणिकर्ण पुलिस ने जय नाला के पास नाकाबंदी के दौरान नेपाली मूल के व्यक्ति से 6 किलो चरस बरामद की और चरस तस्कर 34 वर्षीय विनोद कुमार जय नाला से पैदल कसोल की तरफ जा रहा था कि रास्ते में चौकी प्रभारी मणिकर्ण नंद लाल की टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। विनोद कुमार के बैग की तलाशी ली उसमें 6 किलो चरस बरामद हुई । पुलिस ने नेपाली मूल के व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार कर छानवीन शुरू कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि कुल्लू पुलिस लगातार चरस तस्करों पर कार्रवाई अमल ला रही है और न्यू ईयर के जश्न के लिए चरस तस्कर चरस की खेप बाजार में निकालते है जिससे लाखों रूपये काले कारोबार करते है। पुलिस ने जय नाला के समीप नेपाली मूल के व्यक्ति विनोद कुमार के कब्जे से 6 किलो चरस बरामद की है।उन्होंने कहाकि पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।उन्होंने कहाकि पुलिस मामले में चरस तस्कर से यह पता लगा रही है कि चरस की खेप कहां ले जा रहा था और किसकों को सप्लाई करनी थी। उन्होंने कहाकि पुलिस नए साल के मौके पर चरस माफियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी जिससे नशा तस्करों को गिफ्तार जेल के अंदर डाला जाएगा ताकि समाज में नशा को जड़ से खत्म किया जा सके।