चोरों ने बैंक में स्ट्राॅन्ग रूम के 30 लॉकर्स तोड़, करोड़ों की चोरी की

0
150

अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर 30 लॉकर तोड़ द‍िए। इसके बाद करोड़ों का सामान और लॉकरों में रखे कस्टमर्स के जरूरी दस्तावेज लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि चोर दीवार तोड़कर बैंक में दाखिल हुए थे। इस घटना के बारे में शनिवार और रव‍िवार की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह उस वक्त पता लगा, जब  बैंक खुला। यह मामला गाज‍ियाबाद के मोदीनगर के कपड़ा मिल कैंपस स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का है। बदमाशों ने बैंक के स्ट्राॅन्ग रूम को निशाना बनाने के लिए  छुट्टी  का दिन चुना क्योंक‍ि दोनों दिन बैंक की छुट्टी थी। इसी वजह से इतनी बड़ी लूट का क‍िसी को पता नहीं चला। सोमवार की सुबह बैंक खुलते ही अस‍िस्टेंट बैंक मैनेजर अनिल भार्गव स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे तो उन्हें एक दीवार से रोशनी आती दिखाई दी। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। यहां सभी लॉकर टूटे हुए थे। बताया जा रहा है कि चोर बंद पड़ी मोदी टायर फैक्ट्री की तरफ से दीवार तोड़कर बैंक में दाखिल हुए थे।

तभी पुलिस को सुचना दी गई , मौके पर पहुंची पुल‍िस ने घटना के बारे में जांच पड़ताल की और लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है क‍ि अब तक की जांच में करीब 5 करोड़ रुपए के जेवर और अन्य कीमती सामान के लॉकर से गायब होने की बात सामने आई है। मामले में कस्टमर्स से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात अरविंद कुमार ने बताया, ”स्ट्राॅन्ग रूम की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक की कुछ फाइलें भी गायब बताई जा रही हैं। जाँच के बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा।” पुलिस ने फाेरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया । टीम ने मौके पर पहुंचकर स्ट्राॅन्ग रूम से नमूने लिए। बैंक मैनेजर का कहना है कि इस मामले में कस्टमर्स काे अपने लॉकर में रखे सामान के बारे में ल‍िस्ट देनी होगी।  इसकी जांच एक पैनल करेगा। कस्टमर्स से पूछताछ के बाद तय किया जाएगा कि उन्होंने जो सामान लॉकर के अंदर होना बताया है, वाे था या नहीं