छींटाकसी व दुव्यवहार का मुंह तोड जवाब दें लडकियां – डीएसपी महिला थाना

0
178

पानीपत – पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा  के आदेशानुसार महिला थाना डीएसपी विद्यावती  ने वीरवार को महाबीर आदर्श सीनियर सकेंडरी स्कूल की छात्राओं को महिलाओं की आत्मरक्षा के गुर सिखाए और सुरक्षा को लेकर हर समय तैयार रहने के प्रति जागरूक किया ।

महिला थाना डीएसपी ने छात्राओं को बताया की महिलाओं व लडकियों  के साथ होने वाली छेड-छाड, छींटाकसी व दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्वयं महिलायें व लडकियां भी आगे आकर इसे  नियंन्त्रित कर सकती है । लडकियों को दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक होना होगा । बेटियां पहले जहां घर की चार दिवारी मे कैद रहती थी वही आज वक्त ने करवट ली और बेटियों को भी अपने पखं फैलाने का सुनहरा अवसर मिला है । आज के समय बेटियों  को भी अच्छे बुरे की पहचान कर अपने स्वयं के फैसले लेने का अधिकार परिजनों  ने दिया हुआ है । आज के समय मे महिलाएं  किसी भी क्षेत्र मे कम नही है चाहे वो खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का महिलाओं  ने अपनी अलग से पहचान स्थापित की हुई है । यदि आपको अपने प्रति किसी का व्यवहार गलत लग रहा है या कोई गलत नियत से देख रहा है या छेडछाड करने की कोशिश करता है तो उसका तुरंत विरोध करे और जरूरत पडने पर महिला हैल्प लाईन नंबर 1091 व पुलिस कन्ट्रोल रूम नंबर 100 पर काल करे । आपकी सहायता के लिए पुलिस तुरंत मोके पर पहुचेगी । स्कूल कालेज व अन्य शिक्षण संस्थानो के आस-पास महिला पीसीआर निरंतर गश्त करते हुए शरारती तत्व के किस्म के युवको पर नजंर रखे हुए हैं  । इसी के साथ-साथ स्कूल मे उपस्थित छात्रों  (लडकों) को भी सुरक्षा संबधी  जानकारी दी गई ।