ट्रामा सेंटर एकमात्र रेफर सेंटर बना बारे याचिका

0
125

कान्तापाल/ नैनीताल – नागरिक मंच बागेश्वर ने पूर्व में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसमे कहा गया था कि 2011 में 84 लाख की लागत से बागेश्वर में ब्लड बैंक और ट्रामा सेंटर के भवन बने थे, जो अब तक संचालित नही हो पाए है और न ही अभी तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रारम्भ हो पाई है। जिले का एकमात्र अस्पताल रेफेर सेंटर बन कर रह गया है।
आज न्यायालय की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद अपनी नाराजगी व्यक्त की और स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड को कल व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है।
आपको बता दे कि पूर्व में खंडपीठ ने 10 नवम्बर 2016 को सरकार से चार सप्ताह में ब्लैड बैंक और ट्रॉमा सेंटर खोलने के आदेश दिए थे जिसकी जिमेदारी सचिव स्वास्थ्य को दी थी।