नैनीझील को हर हाल में बचाया जाएगा – मुख्यमंत्री

0
160

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज नैनीताल पहुंचकर नैनीझील के संरक्षण के लिए 3 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की घोषणा की है । दोपहर हलद्वानी से सड़क मार्ग से नैनीताल पुहंचे मुख्यमंत्री का पहला सामना बरसात से हुआ । मुख्यमंत्री ने बोट हाउस क्लब से नैनीझील को देख और केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई । इसके बाद उन्होंने मल्लीताल स्थित पंत पार्क में केंद्र सरकार के मोदी फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित मोदी फ़ेस्ट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने नैनीझील के गिरते जलस्तर को लेकर झील विशेषज्ञों, पर्यावरणविदों व् झील से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की । मीडिया से बात करते हुए सी.एम.त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि  विश्वविख्यात नैनीझील को हर हाल में बचाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार इसे संरक्षित करने में किसी तरह असफल रहती है तो केंद्र से मदद ली जाएगी । उन्होंने कहा कि झील हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है और विशेषज्ञों की राय से ही नैनीझील को बचाने की हर योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया की पहले झील की देख रेख पी.डब्लू.डी.करती थी जबकि पी.डब्ल्यू.डी. सिर्फ निर्माण का कार्य करती है, इसलिए अब झील सिचाई विभाग को सौप दी गई है और विभाग ने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है। त्रिवेंद्र रावत ने बताया की झील के लिए 3 करोड़ रुपयों की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है।