नैनीताल – अस्पताल में हंगामा

0
136

कान्तापाल /नैनीताल – नैनीताल के जिला अस्पताल में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक मरीज को आपरेशन के लिए तैयार कर डाक्टरों  ने उसका आपरेशन करने से इंकार कर दिया। दैनिक वेतन भोगी आनन्द प्रकाश ने बताया कि उसे पेट में पथरी की शिकायत पिछले 1 वर्ष से है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह आपरेशन नही करा पाया। पैसे जोडकर जब वह आपरेशन कराने जिला अस्पताल में भर्ती हुआ तो उससे कई तरह के टैस्ट कराए गए। जिन्हे कराने के बाद डाक्टरो ने उससे रात को 10 बजे बाद खाना न खाने के लिए कहा सुबह मरीज को आपरेशन थियेटर में जाने के लिए कपडे भी दे दिए गए। लेकिन कुछ समय बाद उससे कुछ और टैस्ट हल्द्वानी से करने को कहा गया। आनन्द प्रकाश ने कहा डाक्टरो के इस व्यवहार से वे अचभें में है। साथ ही आनन्द का कहना है डाक्टर ने उनसे अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हे अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया। वही जिला अस्पताल के डा. मिश्रा का कहना है कि मरीज का ब्लड प्रेशर बढा हुआ है जिसके चलते उसका आपरेशन नही किया जा सकता।