Nainital, नैनीताल – आफत की आंधी से सरोवर नगरी हुई अस्त व्यस्त

0
173

रिपोर्ट- कान्ता पाल /नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में देर रात तेज हवाओं के चलते नगर के कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से रात्रि से ही बिजली पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है स्थानीय लोगो के साथ ही नैनीताल पहुचे पर्यटको को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बी.डी.पाण्डे चिकित्सालय परिसर में पड़े गिरने से अस्पताल परिसर पार्किगं में खड़ी एम्बूलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो वही दवा वितरण केन्द्र को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि पेड़ रात के समय गिरा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। तेज हवाओं और आंधी के चलते नैनीताल की मालरोड में चिनार के पेड़ की जड़ दरक गई l सुरक्षा के मददेनजर लोवर माल रोड को वाहनो की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा जिससे माल रोड में जाम लग गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर में आंधी के चलते गिरे पेड़ को हटाने की कवायद शुरू कर दी है। तो वहीं मालरोड में खतरा बने चिनार के पेड़ को काटा जा रहा है ताकि किसी भी अनहोनी से लोगों को बचाया जा सके। नगर में बिजली पानी की आपूर्ति सुचारू करने के लिए शासन प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है।