नैनीताल – एबीवीपी द्वारा स्कूली छात्राओं को सिखाए जा रहे हैं आत्म सुरक्षा के गुर

0
138

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – छात्राओं के साथ लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं  को देख कर एबीवीपी के द्वारा नैनीताल के लडकियों के स्कूल में साहसिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्राओं को आत्म निर्भर बनने और आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं ताकि छात्राएं उनके साथ होने वाली घटनाओं से खुद ही निपट सकें और उनके साथ बदसलूकी करने वालो को सबक भी सिखा सके।

एबीवीपी की साहसी टीम इन दिनो नैनीताल के कई छात्राओ वाले स्कुलो में जाकर करीब 500 से अधिक छात्राओं के ये गुर सिखा चुकी है, वहीं कार्यक्रम आयोजित करा रही एबीवीपी कार्यकताओं का कहना है अभी तो केवल उनके द्वारा जिलों के स्कूलों में जा कर छात्राओं को आत्म निर्भर और आत्म सुरक्षा के गुरू सिखाए जा रहे हैं और आने वाले समय में वो प्रदेश भर के गाॅवो, ब्लाकों के स्कूलों में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाएगे ताकि छात्राएं कभी अपने आप को अकेला और कमजोर महसूस ना करें ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि छात्राओं के लिए ऐसे प्रशिक्षण जरूरी हैं और आने वाले समय में पुलिस के द्वारा भी एेसे कार्यक्रम आयोजित किए  जाएगे।