नैनीताल – चुनाव के दौरान नेपाल समेत उत्तर प्रदेश की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी : आई जी

0
136

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – आई जी पूरन सिंह रावत ने आज निकाय चुनावों को लेकर कुमांऊ भर के पुलिस अधिकारियों के साथ नैनीताल में बैठक आयजित की और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दौरान नेपाल समेत उत्तर प्रदेश की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी ताकि चुनाव में कोई अप्रिय घटना ना हो, वहीं आई जी पूरन सिह रावत ने बताया कि नेपाल की सीमा को सील करने के लिए भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है जिसमें बार्डर को सील रखने का फैसला किया गया है।

साथ ही पूरे मंडल में चुनाव को शान्ति पूर्ण ढंग से निपटाने के लिए अपराधियों समेंत संदिग्ध  लोगों की धर पकड की जा रही है ताकि चुनाव में किसी प्रकार का खलल ना पडे, वहीं  सभी अस्लाह धारियों को आदेश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द अपने अस्लहो को चुनाव से पहले पुलिस के पास जमा करवा दे अन्यथा उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
शांति पूर्वक चुनाव करवाने को लेकर पुलिस ने सभी तैयारी पुरी कर ली है और इस बार पुलिस अपने फोर्स के दम पर ही चुनाव कराएगी केवल मतगणना व स्ट्रोंग रूम में ही बाहर से आने वाली फोर्स की मदद ली जाएगी l