नैनीताल – जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुचा सिराव

0
151

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में हिरन प्रजाति का विलुप्तप्राय सिराव जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया । संभवतः कुत्तों के पीछा करने के बाद सिराव मेविला कंपाउंड में भटक कर आ गया । अमूमन बहुत कम दिखने वाली प्रजाति के जानवर को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई । वन विभाग को सूचित करने के बाद फारेस्ट टीम मौके पर पहुंच गई । सवेरे सिराव जिला परिषद रोड स्थित मेविला कंपाउंड में आ पहुंचा था । फारेस्ट टीम में फोरेस्टर हीरा सिंह शाही और निमिष दानु व तीन अन्य लोगो ने उसे पकड़ने के लिए जाल डाला जिससे भयभीत सिराव पहले तो इधर उधर भागा और फिर जंगल होते हुए सिल्वर्तन होटल के पीछे के जंगल में जा पहुंचा । वन विभाग के अधिकारी हीरा सिंह शाही ने बताया कि ये हिरन प्रजाति का शेड्यूल 1 का विलुप्तप्राय सिराव है । ये नर है और इसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है । उन्होंने बताया कि इसे सुरक्षित ताल क्षेत्र बीट से सेंटेलो बीट की तरफ अपने प्राकृतिक वास की तरफ सकुशल निकाल दिया गया है ।