नैनीताल – तिब्बती समुदाय द्वारा अपना नया साल यानी लोसर का जश्न मनाया गया

0
141

कान्तापाल/ नैनीताल – तिब्बती समुदाय विश्वभर में अपने नये साल यानी लोसर का जश्न मना रहा है। नैनीताल में भी तिब्बती समुदाय ने सुख निवास स्थिति बौद्ध मठ में लोसर का जश्न मनाया। इस दौरान समुदाय के लोगों ने मठ में पूजा अर्चना की। तीन दिन तक चले लोसर के जश्न में लोगों ने एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। तिब्बतियों ने चावल का प्रसाद जोसील के अलावा कई तरह के पकवानों को बौद्ध मठ मंदिर में चढ़ाया। तिब्बती समुदाय के लोगो ने बौद्ध मठ में एकत्र होकर पूजा अर्चना करते हुए विश्व शांति और धर्म गुरु दलाई लामा की दीर्घायु की कामना की। लोसर के मौके पर तिब्बती समुदाय की महिलाओं और पुरूषों ने पारंपरिक परिधानों में मंगल गीत गाये। नैनीताल में लोसर का जश्न तीन दिनों तक चला आज मठ में अंतिम दिन पूजा अर्चना की गई।