आगरा – कनाडा के प्रधानमंत्री परिवार सहित आगरा पहुंचे

0
192

नसीम अहमद /आगरा –  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सपरिवार मोहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल का दीदार किया।अपनी बेगम मुमताज की याद में शाहजहां की बनाए इस मकबरे को उन्होने खूबसूरती का बेजोड़ नमूना बताया. उन्होंने पत्नी सोफी ग्रगोएर और तीन बच्चों संग ताजमहल में फोटोग्राफी भी कराई। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सुरक्षा को लेकर यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। ताजमहल पर उनके आगमन के दौरान पूरा परिसर खाली करा दिया गया था। आम पर्यटकों के लिए ताज को करीब 2घण्टे से ज्यादा समय तक बंद कर दिया गया था! ताजमहल भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के तीनों बच्चे मस्ती करते नजर आए। पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में उन्होंने फोटोग्राफी कराई, वहीं बच्चों के साथ भी कई फोटोग्राफ उनके द्वारा कराए गए। इस दौरान उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। बता दें कि जस्टिन और सोफी की जोड़ी जग प्रसिद्ध है। खास बात यह है कि जस्टिन और सोफी अपने प्रेम के प्रकटीकरण के लिए प्रसिद्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में जस्टिन चर्चित रहते हैं। वे कनाडा के दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।