पानीपत – महाप्रबन्धक ने डिपो के पांच बस चालकों को निलंबित किया

0
262

सुमित / पानीपत – पानीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबन्धक ने आज कड़ी कार्यवाही करते हुए डिपो के पांच बस चालकों को निलंबित कर दिया है। दरअसल पांचों  चालक आज ड्यूटी पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से हरिद्वार, अलवर, देहरादून, सिरसा, पंजाब के लुधियाना, में बसे नहीं पहुंच पाई। चालकों की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
हरियाणा रोडवेज की बसें  लगातार घाटे में चल रही हैं  उसके बाद भी रोडवेज के कर्मचारी अपनी लेटलतीफी और लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं । सोमवार को पानीपत डिपो के पांच ड्राइवरों की वजह से सुबह सुबह डिपो को लाखों रूपये की चपत लग गई । दरअसल सोमवार सुबह पानीपत से हरिद्वार ,अलवर, देहरादून सिरसा ,लुधियाना और दिल्ली के लिए सुबह बसें निकलती है। लेकिन आदत से मजबूर रोडवेज के ये ड्राइवर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से इन तमाम रूट् पर बसें नहीं जा पाई और डिपो को हजारो रुपयों की चपत लग गयी। डिपो महाप्रबन्धक रामकुमार ने बताया कि दूसरे राज्यों बस भेजने से पहले विभाग को टैक्स एडवांस जमा करना पड़ता है बस समय पर ना निकलने से सिस्टम पर यात्रियों का भरोसा टूटता है दूसरे राज्यों में हरियाणा राज्य की छवि खराब होती हे और इसके अतिरिक्त पानीपत डिपो की छवि खराब होती है । लिहाजा चालकों की लापरवाही को देखते हुए इन पांचो बस चालकों को निलंबित कर दिया गया है । डिपो के महाप्रन्धक रामकुमार का कहना है कि जो भी कर्मचारी लापरवाही करेगा उस पर कार्यवाही जरूर की जाएगी l