पानीपत – हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन द्वारा एक दिन का धरना प्रदर्शन

0
296

सुमित / पानीपत – पानीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक के खिलाफ आज हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन द्वारा एक दिन का धरना प्रदर्शन किया गया । धरने पर बैठी यूनियन ने जी एम पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय बस अड्डे पर काफी समस्याएं हैं  l  लिखित रूप में शिकायत देने पर भी डिपो के जी एम को कर्मचारियों की समस्या पर गौर करने के लिए समय नही है।सांकेतिक धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना था कि या तो जी एम उनकी समस्या के तरफ ध्यान दे वरना बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए  विभाग तैयार रहे ।

पानीपत डिपो के जी एम के खिलाफ धरने पर बैठे ये रोडवेज के कर्मचारी इसलिए परेशान है क्योंकि स्थानीय बस अड्डे पर कोई अधिकारी इनकी सुनने वाला नही है । दर्जनों बार ये कर्मचारी डिपो जीएम रामकुमार को अपनी समस्या बता चुके है । डिपो के कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या स्थानीय वर्कशॉप है जिसकी तस्वीरें  देख कर आप अंदाजा लगा सकते है, कि किन हालात में कर्मचारी यहा काम करते होंगे । पानीपत बस अड्डे की वर्कशॉप पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है । इस वर्कशॉप में हर समय कर्मचारियों को टीन के छप्पर गिरने का डर बना रहता है फिर भी मजबूरी में कई वर्षों से कर्मचारी इसी हालात में काम करने को मजबूर हैं  । पीने का स्वच्छ पानी और शौचालय जैसी कई अन्य मांगे भी यूनियन जी एम के सामने रख चुकी है उसके बाद भी ये मूलभूत सुविधाएं  कर्मचारियों को नही मिल पा रही है । कर्मचारी नेताओं  का कहना है कि पात्र कर्मचारियों को उनका टी ए ओर ए सी पी नही मिल रहा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में सरकार अनदेखी कर रही है। वहीं  अपने ऊपर लगे आरोपों  पर डिपो के जी एम ने सफाई देते हुए कहा कि उनके स्तर पर सभी मांगे पूरी कर दी हैं  लेकिन जो मांगे मुख्यालय स्तर की हैं  उस पर वो कुछ नहीं कर सकते । फिलहाल तो धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है एक दिन के सांकेतिक धरने के बाद भी मांगे नही मानी गयी तो सरकार बड़े आंदोलन से निपटने की तैयारी कर लें  ।