नैनीताल – नैनीताल का 177 वाॅ जन्म दिन मनाने के लिए ब्रिटिश पर्यटकों का दल नैनीताल पहुंचा

0
152

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – सरोवर नगर नैनीताल का 177 वाॅ जन्म दिन मनाने के लिए इंग्लैड से 6 ब्रिटिश पर्यटकों का दल नैनीताल पहुंचा है, जिसमें 92 साल की वृद्ध महिला फियोनो राॅयल विशेष रूप से नैनीताल के जन्म दिन में शिरकत करने नैनीताल पहुंची है, फियोनो का कहना है कि वो दिल्ली समेत भारत घूमने आई थी तो उन्हें पता चला कि नैनीताल का जन्म दिन है जिसके बाद वो अपने विदेशी पर्यटकों के साथ नैनीताल पहुंची और केक काट कर नैनीताल का जन्म दिन मनाया, फियोनो के साथ उनके भाई पीटर भी उनके साथ नैनीताल पहुंचे हैं, फियोनों और उनके भाई पीटर जोंस की पढ़ाई ब्रिटिश काल में नैनीताल के सैंट मैरीज और शेरवुड से हुई है, नैनीताल पहुंचने के बाद फियोनो और पीटर अपनी पुरानी यादों को याद कर आंखे भर आई l
नैनीताल पहुची फियोनों के पिता एशले जोन्स ब्रिटिश काल में सेंट्रल प्रोविंस जबलपुर के डी.आई.जी.पुलिस अधिकारी थे, उनकी ड्यूटी कोलकत्ता में थी जब आपातकाल केे हालातों में उनके ऊपर हमले के खतरे को देखते हुए दोनों बच्चों को नैनीताल पढ़ने के लिए भेजा गया था, उन्होंने बताया की 1939 में जूनियर और 1944 में उन्होंने सैंट मैरिज से सीनियर कैम्ब्रिडज की शिक्षा ग्रहण की, उन्होंने पुरानी बातें याद करते हुए बताया की जब 27 सितंबर 1943 को वो अपने परिजनों के साथ मल्लीताल कैपिटल सिनेमा गई थी तो वहां उनकी मुलाकात ब्रिगेडियर गॉर्डन डेनिसन से हुई जो प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनो ने शादी कर ली, फियोनों अपने पति ब्रिगेडियर गॉर्डन के साथ 1947 में लंदन जाने से पहले नैनीताल के नैनीताल क्लब में हनी मून मानाने आई थी वही नैनीताल पहुचे पर्यटक भी नैनीताल के जन्म दिन का जमकर लुफत उठा रहे है, पर्यटको का कहना की है वो पहली बार देख रहे है की किसी शहर का जन्म दिन मनाया जा रहा है, साथ ही वो नैनीताल के जन्म दिन के साथ साथ नैनीताल और यहा के पर्यटक स्थलो को जम कर लुफत उठा रहे है, साथ ही होटल के जी.एम.ने बताया कि उनके द्वारा विदेशी मेहमानों का नैनीताल प्रेम देखकर आश्चर्यचकित है, वो इन मेहमानों के लिए नैनीताल के जन्मदिन के विशेष पार्टी का आयोजन कर रहे हैं।