पलवल – गायत्री प्रोजेक्ट कंपनी के तीन इंजीनियरों की गाड़ी की डम्पर से टक्कर में मौत

0
431
पलवल –  गायत्री प्रोजेक्ट कंपनी के इंजीनियरों की गाड़ी को शनिवार को हौंसगाबाद गांव के निकट एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर गाड़ी को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गई। जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन इंजीनियरों की मौत हो गई, जबकि एक इंजीनियर घायल हो गया जिसे  हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।  पुलिस ने मौके से डंपर चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाही शुरू कर दी है। गायत्री प्रोजेक्ट कंपनी के डीजीएम हरिप्रसाद ने बताया कि केजीपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एके त्रिपाठी, प्रवीन अग्रवाल, रंजन कुमार नाथ व सतीश कुमार स्कार्पियों गाडी से निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे।  इसी दौरान गाजियाबाद से पलवल की तरफ तेज रफ्तार डंपर आया। डंपर ने स्कार्पियों गाडी को टक्कर मार दी। जिसमें इंजीनियर सतीश कुमार, रंजन कुमार नाथ व अशोक त्रिपाठी की मौत हो गई है, जबकि प्रवीन अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी ईस्टर्न पेरिफेरल यानी केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर विवाद हुआ था। बीते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी तब कड़ी नाराजगी जताई थी, जब एनएचआई ने तर्क दिया कि निर्माण पूरा है। पीएम की व्यस्तता के चलते दो बार उद्घाटन टल चुका है। कोर्ट ने इस पर आदेश दिया कि पीएम उद्घाटन करें या न करें, 1 जून से एक्सप्रेस-वे को जनता के लिए खोल दिया जाए।