पानीपत – इनसो ने परिवहन मंत्री का पुतला फूंका

0
174

सुमित / पानीपत – ग्रामीण क्षेत्रो से शहर में पढ़ने आने वाले छात्रों में  बसों के गाँवो में ठहराव न होने के कारण काफी रोष है,बसों के नहीं रुकने से छात्रों की पढ़ाई दिक्क्त में आती है ,इसी से नाराज आज इनसो ने कॉलेज छात्रों के साथ पानीपत के सामान्य बस स्टैंड पर परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार का पुतला फूंका सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में लोकल बस सेवा शुरू करने की मांग की।

इनेलो पार्टी की छात्र इकाई इनसो के प्रदेश प्रवक्ता बलराज देशवाल की अध्यक्षता में छात्रों ने बसों की समस्याओ को लेकर पानीपत बस स्टैण्ड पर प्रदर्शन  कर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार का पूतला जलाया।इनसो छात्र नेताओं ने बताया की  ग्रामीण क्षेत्रो से पानीपत कालेज और स्कूलो में पढने आने वाले छात्र व छात्राओं को बस न चलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ २हा है  बहुत से रुटो पर बसों  की संख्या बहुत कम है। पानीपत से जींद की और जाने वाली बसों के चालक और परिचालक खुखराना,ऊंटला ,थर्मल ,मतलौडा इन लोकल रुटो पर बसों को नही रोकते । जिससे छात्र  व छात्राएं कई कई घंटे इन अपने लोकल रुटो पर खड़े रहते है और निजी वाहनों से पैसे देकर स्कूल और कालेज जाना पड़ता है  पानीपत से बिंझोल, नौल्था ,इसराना की तरफ जाने वाले बसों के ड्राईवर इन लोकल रुटो पर बसों को नहीं रोकते। लाला देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज सैक्टर 18 से पानीपत के लिए कोई भी बस की सुविधा नहीं है वहा टोल टैक्स तक छात्र पैदल आते है और कई कई घंटे वहा खड़े रहते है लेकिन बसो के चालक और परिचावक बसों की खिड़किया नहीं खोलते   ।