जम्मू कश्मीर में शहीद हुये सैनिकों को कांग्रेस ने दी श्रद्वांजलि

0
153

किशोर सिंह / अजमेर – ऑपरेशन आॅल आउट से बोखलायें आंतकवादियों ने साल के आखिरी दिन जम्मूकश्मीर  के पुलवामा में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार रात असुबह करीब दो बजे घुसे जैश -ए-मोहम्मद के आंतकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू दी। जिसमें शहीद हुये सैनिकों को शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रंद्वाजलि दी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि सीआरपीएफ के टे्निंग सेंटर पर आंकतवादियों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान जवानो ने मोर्चा संभाला और मुठभेड शुरू हो गई। इस दौरान सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुये और दो अन्य घायल हुये। जैन ने बताया कि इस आंतकी हमले में शरीफुद्दीन, राजेन्द्र नयन, प्रदीप कुमार पांडा, कुलदीप राय, तुफैल अहमद शामिल है।