पानीपत – गुरु रविदास सभा के अनुयायियों ने महाराष्ट्र में हुई जातीय हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया

0
144

सुमित / पानीपत – नए साल पर महाराष्ट्र में हुई जातीय हिंसा के विरोध में पानीपत के लघु सचिवालय में गुरु रविदास सभा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मांग की, कि  दोषियों को सजा दी जाए और दलितों पर बनाये गए मुकदमो को वापिस लिया जाये।
महाराष्ट्र पुणे के पास दलित और मराठों  के बीच शुरू हुई हिंसा मुंबई, औरंगाबाद और अहमदनगर तक फैल गई। ये हिंसा सोमवार को शुरू हुई, जब दलितों का एक समूह भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं सालगिरह के कार्यक्रम में जा रहा था। वढू बुद्रुक में छत्रपति शंभाजी महाराज के दर्शन करने जा रहा दूसरा गुट रास्ते में गया। कहासुनी से बढ़कर बात हिंसा में बदल गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। इसी के विरोधस्वरूप पानीपत में गुरु रविदास सभा के अनुयायियों ने प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया और मांग की दोषियों को सजा दी जाए व् दलितों पर बनाये गए मुकदमों को वापिस लिया जाए।