पानीपत – छात्रा की तेज़ाब डाल कर हत्या

0
156

पानीपत – पानीपत शहर के  गोशाला मंदिर के उपर बने कमरे में 20  वर्षीय छात्रा ज्योति पुत्री रामपाल शर्मा निवासी गांव बराना जिला पानीपत की अज्ञात युवक  ने तेज़ाब डालकर कर हत्या कर दी। वहीं हत्यारों ने ज्योति की शिनाख्त  न हो इसके लिए उसके चेहरे पर भी एसिड डाला। ज्योति, आर्य कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी और उसके कॉलेज के पहचान पत्र से उसकी पुलिस ने शिनाख्त  की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ वाईडी त्यागी द्वारा संचालिक एनजीओ ने गोशाला मंदिर के उपर का हॉल कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए गोशाला  कमेटी से सहायतार्थ  है। हॉल से लगते दो कमरे भी है। वहीं वंदना नाम टीचर, हॉल में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा देती है। दोपहर बाद  वंदना, विद्यार्थियों को पढाने के लिए हॉल में पहुंची। लेकिन हॉल में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था। इस दौरान वंदना को हॉल के बराबर वाले कमरे से तेज आवाज सुनी। उन्होंने कमरे का दरबाजा खोलने  का प्रयास किया। लेकिन दरबाजा अंदर से बंद था।खटखटने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला  तो उन्होंने मंदिर के पुजारी के भतीजे अभिनव को बुलाया और कमरे का दरबाजा खुलवाने  के लिए कहा। अभिनव के प्रयास के बाद भी दरबाजा नहीं खुला । वहीं कुछ देर बाद ही अंदर से तेजी से दरबाजा खुला  और एक लडकी व लडका दौडते हुए मंदिर के सीढियों से नीचे उतर कर जीटी रोड पर फरार हो गए। वहीं वंदना व अभिनव जब कमरे के अंदर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख  कर उनके पैरो  के तले से  जमीन खिसक गई  । कमरे के फर्श पर ज्योति का शव पडा था और उसका चेहरा भी जला हुआ था।
वंदना की सूचना पर डॉ त्यागी, गोशाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रो.रामनिवास गुप्ता मौके पर पहुंचे और इनकी सूचना पर थाना चांदनी बाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लडकी की शिनाख्त की। जबकि एफएसएल की टीम ने भी शव व घटनास्थल की जांच की। एफएसएल की टीम ने बताया कि ज्योति की हत्या तेजाब डाल  कर की गई और उसके चेहरे पर भी एसिड डाला गया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। इधर, पुलिस ने जांच के बाद ज्योति के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। इस केस की जांच कर रहे एसएचओ संदीप थाना चांदनी बाग ने बताया कि ज्योति की हत्या की गई है । पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है  जल्द ही ज्योति की हत्या करने वाले आरोपियों की  शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार  किया जाएगा। पुलिस ने फोन के जरिए जो जानकारी जुटाई है वह कृष्ण नाम का युवक है जो घर से फरार है l अभी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और इसकी सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा भी की है l