पानीपत – पुरानी बिल्डिंग तोड़ते समय मजदूर की दबकर मौत

0
236

सुमित / पानीपत – सुखदेव नगर में  पुरानी  बिल्डिंग को तोड़ते समय पिलर के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई उसके साले सहित दो मजदूर बाल-बाल बचे। ठेकेदार  तीन साथियों ने सुखदेव नगर के रमेश ढींगड़ा के मकान को तोड़ने का ठेका ले रखा है जिसमे एक महीने से बिल्डिंग गिराने का  काम चल रहा था कि यह हादसा हो गया पुलिस ने परिजनों के ब्यान पर 174 की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है की शहर के पाश इलाके में तोड़ी जा रही पुरानी कोठी में काम करने वाले मजदूरो की सुरक्षा के कोई इंतजाम ठेकेदार ने नहीं किये थे इसी कारण ऐसे हादसों में गरीब आदमी की जान जाती है और समझौता करने के नाम पर गरीब आदमी के परिवार को चंद पैसों की आर्थिक मदद का आश्वासन देकर ठेकेदार व् सरकारी अधिकारी इतिश्री समझ लेते हैं।

बस स्टैंड के साथ लगते पाश एरिया , सुखदेव नगर में एक पुरानी कोठी को तोड़ने का काम पिछले लगभग एक महीने से चल रहा था बिल्डिंग तोड़ने का काम लगभग समाप्ति की ओर  था  मोके पर देखने से पता  चलता है कि ठेकेदार ने मजदूरों की सुरक्षा लेकर कोई इंतजाम नहीं किये हुए थे जिससे ऐसे हादसों को टाला जा सके और काम कर रहे मजदूरों को किसी अनहोनी से बचाया जा सके।  श्रमिक संदीप ने बताया कि वह दूसरी जगह काम कर रहा था। शिव कुमार का साला रामअवतार व एक अन्य श्रमिक भी काम कर रहे थे। घन की चोट से पिलर नीचे गिरा और मजदूर के ऊपर आ गिरा और वह उसके नीचे दब गया । रामअवतार व दूसरा श्रमिक बाल-बाल बचे। उसने घायल शिवकुमार को पिलर के नीचे से निकाला और सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिवकुमार का ढाई साल का बेटा अजय है। शिवकुमार का परिवार इस समय आजाद नगर में रहता हे। बस स्टेण्ड चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि 174 की  कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है ।