पानीपत – विभिन्न संगठनो का रेप और हत्याओं की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन हुआ

0
171

सुमित /पानीपत – हरियाणा में नाबालिग बच्चियों के साथ बढ़ती गैंग रेप व् हत्या की घटनाओं के खिलाफ पानीपत में विभिन्न संगठनो के सदस्यों ने रोष प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी रोजगार और उचित मुआवजे की मांग सरकार से की।

पानीपत में सर्व कर्मचारी संघ ,सीटू ,जनवादी महिला संघ ,अखिल भारतीय खेत मजदुर संघ ,प्रतिभा विचार मंच ,राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन एवं दलित महिला अधिकार मंच और राष्ट्रीय दलित महासभा के सदस्यों ने विभिन्न स्कूलों के बच्चो को साथ लेकर कर पानीपत की सड़को पर रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। लघु सचिवालय में विभिन्न यूनियनों के महिला व् पुरुष सदस्य बच्चियों व् महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सरकार की नाकामी के पोस्टर बैनर हाथों  में लिए हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर थे। प्रदर्शनकारी संघठन के नेताओ की मांग थी की नाबालिग बच्चियों के हत्यारों  को स्पेशल कोर्ट लगाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ साथ परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए व् सरकार द्वारा प्रदेश में हर जगह बच्चियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जाए।