पानीपत – हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आज फिर पानीपत नगर निगम की टीम नहीं हटवा सकी किला मैदान के अवैध कब्जे

0
438
रिपोर्ट – सुमित /पानीपत – आज नगर निगम की टीम ने  किला मैदान से कब्जे हटाने के लिए पुलिस की सुरक्षा में  कार्यवाही शुरू कर दी  । हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को 15 दिनों में उन 27 कब्जों को हटाने का आदेश दिया था, जिसने नगर निगम या किसी अन्य स्तर पर अपील नहीं की है। किला थाना पुलिस के साथ ही अन्य पुलिस भी नगर निगम की टीम के साथ मौजूद रहे  । अब देखना ये है कि किला वासियों की प्रतिक्रिया क्या रहती है। इससे पहले 2 फरवरी 2018 को निगम की टीम किला से कब्जा हटाने पहुंची थी। इस पर गुस्साए लोगों ने संयुक्त कमिश्नर की गाड़ी का बंपर तोड़ दिया था। एहतियात के तोर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया  ,किला निवासियों ने निगम पार्षद अशोक नारंग की अगुवाई में प्रशासन को अपील की ,प्रशासन ने दिया एक सप्ताह का समय ,कहा माननीय न्यायालय के आदेश की पालना करनी पड़ेगी।
लम्बे समय से पानीपत के ऐतिहासिक किला मैदान स्थित लोगो को अपनी छत की लड़ाई लड़ते हुए। कई बार पानीपत प्रशासन ने किला मैदान खाली करवाने की कोशिश की लेकिन लोगों के आगे प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा ,करीब 100 से अधिक  लोगों ने न्यायालय के आदेश पर सरकारी फ़ीस जमा करवा कब्ज़ा ले लिया था लेकिन अभी भी सरकारी और गैर सरकारी 27 भवन पर सरकार और न्यायालय ने अवैध कब्जे घोषित किये हैं  ,हाल ही में हाई कोर्ट ने सभी 27 भवनों को खाली करवाकर आगामी 7 सितंबर को अदालत में रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किये थे , उसी की पालना करने के लिए आज निगम के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ किला मैदान पहुंचे लेकिन किला मैदान के सैंकडो लोगो ने पानीपत पुलिस प्रशासन से एक सप्ताह का समय माँगा और कहा कि किला निवासी एक  सप्ताह में हाई कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे। पानीपत प्रशासन ने किला निवासियों को एक सप्ताह का समय दिया और कहा कि 7 सितंबर को न्यायालय जवाब दाखिल करेगा और न्यायालय के आदेश की पालना करेगा।