पानीपत – 3 महिलाओं और एक पुरुष समेत 4 गिरफ्तार , बिजलीकर्मी से कर रहे थे ब्लैकमेलिंग

0
367

सुमित / पानीपत  –  पानीपत पुलिस ने 3 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है इन पर आरोप है कि घर पर बिजली मीटर लगाने गए लाइनमैन को फंसाकर एक युवती उसको वकील की कोठी पर ले गई। वहां पर पहले से ही दो महिलाएं और एक नकाबपोश युवक मौजूद था। सभी ने मिलकर उसके फोटो खींचकर 10 लाख रुपए की डिमांड की। नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। गिरोह ने 3 लाख रुपए व 4 तोले की सोने की चेन वसूलकर लाइनमैन को छोड़ दिया। धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो वे झूठा केस दर्ज कराकर फंसा देंगी। शिकायतकर्ता लाइनमैन ने शुक्रवार को चारों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया  है।

किला के बिजली बोर्ड सिटी सब डिविजन में लाइनमैन के पद पर तैनात सतबीर ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उर्वशी व उसकी मां घर पर बिजली मीटर लगवाने के लिए ऑफिस में आए थे। उर्वशी ने उससे फाइल चेक करने के लिए कहा तो उसने चेक कर दी। इसके बाद फाइल जमा हो गई और उनके घर पर मीटर भी लग गया । कुछ दिन बाद उर्वशी फिर से सतबीर के पास आई और बातों में फंसा लिया, वह 8 मरला पुलिया मॉडल टाउन में एक वकील की कोठी पर ले गई। यहां सभी ने मिलकर कमीज उतरवाकर फोटो खींच ली।  इसके बाद उन्होंने 10 लाख रुपए की डिमांड की और नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी , इसके बाद 3 लाख रुपए व 4 तोले की सोने की चेन वसूलकर लाइनमैन को छोड़ दिया।