पुलिस टीम ने ऑपरेशन दुर्गा मुहिम को आगे बढ़ाया

0
259
करनाल – मंगलवार को  उप-पुलिस अधीक्षक  शकुंतला देवी की अध्यक्षता में प्रबंधक महिला थाना करनाल उप-निरीक्षक पवना देवी व उनकी टीम ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए गए अभियान ‘ ऑपरेशन दुर्गा  ’ को आगे बढ़ाते हुए शहर भर में बेवजह घुमने वालों और शिक्षण  संस्थानों के आस-पास खड़े होकर वहां से आने-जाने वाली लडकियों  के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर नकेल कसी  ।
  इसके प्रबंधक महिला थाना ने पढ़ने के लिए स्कूलों व कालेजों में जा रही लडकियों और अपने रोजाना के काम से बाजार व दफतरों और काम पर जा रही महिलओं को महिला हैल्पलाइन नं0-1091 के बारे में बताया ।  सभी को बताया गया कि यदि इस प्रकार से आते-जाते कोई कोई उन्हें छेड़खानी करें, कुछ अपशब्द  कहें या किसी प्रकार के कोई आपतिजनक इशारे  आदि करे, तुरंत पुलिस सहायता के लिए 1091 पर फोन मिलाकर उनकी शिकायत  करें । उन्होंने बताया कि अपने साथ होने वाली इस प्रकार की हरकतों को यह सोचकर छिपाने की कोशिश  न करें कि इन्हें बताने से आप की बेइज्जत होगीं या आप पर किसी प्रकार का कोई दाग लग जाएगा , आप इस पर चुप्पी न रखें । क्योंकि अगर आज उन्होंने आपको मुंह से बोलकर कुछ कहा है, तो कल वे आपका हाथ पकड़ेगें और उसके अगले दिन कुछ उससे भी ज्यादा । फिर वे आपको ब्लैकमेल करना शुरू करेगें और इस तरह आपकी जिंदगी को एक खिलौना बना दिया जाएगा । इसलिए इस सब से पहले आवष्यकता है कि जिस प्रकार पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही है, उसी प्रकार आप भी पुलिस द्वारा की गई इस पहल को कामयाब बनाने में पुलिस की मदद करें । प्रबंधक महिला थाना ने कहा कि 1091 पर फोन करने के साथ-साथ आप मेरे नं0-8572881091 पर फोन करके भी  सीधे अपनी परेषानी के बारे में बता सकती हैं । वहीं पुलिस टीम ने शिक्षण  संस्थानों और उनके आस-पास करीब 12 दूपहिया वाहनों के चालान भी काटे ।